हंदवाड़ा, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लांगेत में सुबह से ही जारी फायरिंग में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी रूक-रूक के फायरिंग हो रही है। आतंकियों ने आज सुबह तकरीबन पांच बजे 30 राष्ट्रीय रायफल्स के मेन गेट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। सेना की ओर से करारा जवाब मिलने पर आतंकियों के कदम कुछ देर के लिए ठिठक गए। तकरीबन 15 मिनट तक फायरिंग रुकी रही। इस दौरान सेना ने कैंप को चारों तरफ से घेर लिया। सेना की हलचल देख आतंकियों ने फिर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग अब भी जारी है।
#SpotVisuals (visuals deferred) Firing resumed outside an Army camp in Langate in Handwara (J&K) after a 15 mins stand off pic.twitter.com/EYOIn4I03C
— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा पाक पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।सीमा पर गोलाबारी कर रही पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को राजौरी के नौशहरा, जम्मू के प्लांवाला व पुंछ के बलनोई सेक्टर में ताबड़तोड़ मोर्टर व राकेट के गोले दागकर साफ कर दिया कि वह शांति के पक्ष में नहीं। पाकिस्तान भारतीय चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है। अखनूर में दागे गए थे मोर्टार अमूमन रात के अंधेरे में गोलीबारी करने वाले पाकिस्तान ने अखनूर तहसील के प्लांवाला सेक्टर में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद 81 एमएम के मोर्टार के गोले दागने शुरू किए, जो देर शाम तक जारी रहे। सूत्रों के अनुसार गोलाबारी में सेना का जवान धीरेंद्र विष्ट जख्मी हुए थे।
































































