हंदवाड़ा में फायरिंग जारी, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

0
जयंत चौधरी

हंदवाड़ा, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लांगेत में सुबह से ही जारी फायरिंग में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी रूक-रूक के फायरिंग हो रही है। आतंकियों ने आज सुबह तकरीबन पांच बजे 30 राष्ट्रीय रायफल्स के मेन गेट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। सेना की ओर से करारा जवाब मिलने पर आतंकियों के कदम कुछ देर के लिए ठिठक गए। तकरीबन 15 मिनट तक फायरिंग रुकी रही। इस दौरान सेना ने कैंप को चारों तरफ से घेर लिया। सेना की हलचल देख आतंकियों ने फिर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग अब भी जारी है।


सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा पाक पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।सीमा पर गोलाबारी कर रही पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को राजौरी के नौशहरा, जम्मू के प्लांवाला व पुंछ के बलनोई सेक्टर में ताबड़तोड़ मोर्टर व राकेट के गोले दागकर साफ कर दिया कि वह शांति के पक्ष में नहीं। पाकिस्तान भारतीय चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है। अखनूर में दागे गए थे मोर्टार अमूमन रात के अंधेरे में गोलीबारी करने वाले पाकिस्तान ने अखनूर तहसील के प्लांवाला सेक्टर में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद 81 एमएम के मोर्टार के गोले दागने शुरू किए, जो देर शाम तक जारी रहे। सूत्रों के अनुसार गोलाबारी में सेना का जवान धीरेंद्र विष्ट जख्मी हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक में अगली बार आप भी जा सकेंगे सेना के साथ!