नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की विपक्ष की मांग के बीच मोदी सरकार ने बड़ा दांव चला है। देश में सबूतों को लेकर विपक्ष के कुछ नेता जो सवाल उठा रहे हैं उस भ्रम को दूर करने के लिए सरकार कुछ बड़े नेताओं को ऑपरेशन से जुड़े कुछ तथ्य या सबूत दिखा सकती है।
रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में 14 अक्टूबर को सर्जिकल स्ट्राइक की तस्वीरें दिखाई जा सकती हैं। सरकार ने गुरुवार को सभी दलों की बैठक बुलाई थी और उसमें ऑपरेशन की जानकारी दी गई थी। अब गलतफहमी दूर करने के लिए रक्षा सचिव ऑपरेशन की कुछ चीजें साझा कर सकती है। इस बीच सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि आखिरी फैसला खुद प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
सुबूतों को सार्वजनिक करने को लेकर मची हायतौबा के बीच सरकार के करीबी सूत्रों ने साफ कर दिया है कि मीडिया में सबूत जारी करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। लेकिन 14 अक्टूबर को रक्षा मामलों की संसदीय समति की बैठक बुलाई गई है जिसमें रक्षा सचिव कुछ तथ्य या सबूत दिखा भी सकते हैं।
अगले पेज पढ़िए- किन नेताओं को दिखाया जाएगा वीडियो