चीनी मीडिया ने डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच चीन ने युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है। अखबार में छपी खबर के अनुसार चीन ने ब्लड बैंकों को मिलिट्री इलाकों में शिफ्ट कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि गतिरोध रोकने की एक ही कंडीशन है कि भारत अपनी सेना डोकलाम से वापस बुला ले।
वहीं चीन की सोशल साइंस अकादमी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्ट्रेटेजी की डायरेक्टर ये हेलिन ने ग्लोबल टाइम्स से कहा, “इसका मतलब है कि यदि भारत अपनी सेना हटाती है तो भी चीन इस मुद्दे को जाने नहीं देगा। चीन भारत को उसके भड़काउ व्यवहार के लिए माफ नहीं करेगा।