BSF जवान के खुलासे से हड़कंप, वीडियो जारी कर कहा-सीमा पर भूखे रहने के हालात,अफसर बेच रहे हैं राशन

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

खुद वीडियो बनाने वाले जवान तेज बहादुर यादव के इतिहास को लेकर भी कई सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के जवान तेज बहादुर का करियर विवादों में रहा है, 20 साल की सेवा में 4 बार कड़ी सजा मिल चुकी है, उस पर अपने कमांडेंट पर बंदूक ताने तक का संगीन आरोप लग चुका है। बीएसएफ की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें संबताया गया है कि शुरूआती दिनों में तेज बहादुर को नियमित काउंसलिंग की जरूरत पड़ी थी। वह बिना बताए ड्यूटी पर अनुपस्थित भी रहता था। उसे शराब पीने की भी बुरी लत थी। उसे ज्यादातर मुख्यालय पर ही ड्यूटी में रखा जाता था। लेकिन, 10 दिनों पहले ही उसे उक्त स्थान पर भेजा गया था। जिससे उसकी काउंसलिंग को लेकर उसके लाभ का आंकलन किया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर हो रहे फायरिंग पर बोले राजनाथ- भारत का मस्तक झुकने नहीं देंगे

इस बीच बीएसफ के पूर्व प्रमुख प्रकाश सिंह ने जवान की मंशा पर ही सवाल उठा दिए हैं. बीएसफ जवान की मंशा पर सवाल उठाने के बावजूद सरकार मामले की निष्पक्ष जांच चाहती है और देखना होगा कि ये मामला आगे क्या रुख लेता है?

इसे भी पढ़िए :  कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन

सौजन्य एबीपी न्यूज़

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse