विदेशी महिलाओं को पर्यटक मंत्री की सलाह, भारत में स्कर्ट पहनकर ना घूमें

0

विदेशी महिलाओं की सुरक्षा भारत के लिए कड़ी चुनौती रही है। कई बार विदेशी महिलाएं भारत में हैवानियत और साजिश का शिकार हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार को विदेशियों की सुरक्षा मजबूत करनी चाहिए लेकिन ऐसा करने के बजाए… सरकार विदेशियों को स्कर्ट ना पहनने और रात को ना घूमने की सलाह दे रही है। जी हां केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने भारत आने वाली विदेशी महिलाओं को स्कर्ट नहीं पहनने की सलाह दी है। यही नहीं उन्होंने इन महिलाओं को रात में अकेले बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी है। हालांकि इसके पीछे वह सुरक्षा कारण बता रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  काले धन का उपयोग भाजपा धड़ल्ले से चुनाव लड़ने में कर रही है: कमलनाथ

पर्यटन मंत्रालय की तरफ से इस बाबत भारत आने वाले विदेशियों को एक एडवाइडरी भी जारी की जाएगी। आगरा में कुछ संवाददाताओं से बात करते हुए महेश शर्मा ने यह बयान दिया। कुछ दिन पहले ही महेश शर्मा के सुरक्षाकर्मियों ने एक हाउसिंग सोसाइटी के तीन गार्डों को पीटा था। गार्डों ने मंत्री की गाड़ी को फ्लैट नंबर पूछने के लिए रोका था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मयों ने गार्डों की पिटाई कर दी।

इसे भी पढ़िए :  फारुख अब्दुल्ला ने कहा अनुच्छेद 35-ए जम्मू-कश्मीर के लिए है आस्था का विषय

पूरी घटना की मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा कि वे अपनी बहन के घर गए थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद मैंने गार्ड से माफी मांगी थी। ये विवाद अभी खत्म भी ना हुआ था कि विदेशियों को नसीहत देकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने एक नए विवाद को खड़ा कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से आए कबूतर के पर कतरे गए, राजनाथ को भेजा गया X-Ray रिपोर्ट