दो दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद शाहिद और मीरा अपनी नन्ही परी के साथ घर वापस आ गए हैं। पिता बनने के बाद शाहिद बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। शुक्रवार को मीरा राजपूत ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने को अस्पताल के बाहर टकटकी लगाए बैठे थे। और उनकी ये इच्छा जल्द ही पूरी भी हो गयी जब शाहिद बेटी को गोद में लिए घर जाने के लिए निकले।
जब बारिश में शाहिद बेटी को लेकर हिंदुजा हॉस्पिटल से बाहर निकले तो कुछ फैंस ने उनके इन पलों को अपने कैमेरे में कैद कर लिया उस वक़्त उनके साथ पत्नी मीरा भी थी।
A video posted by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor.fc) on
हालांकि शाहिद नहीं चाहते थे कि कोई भी इन पलों को अपने कैमेरे में कैद करें इसलिए उन्होने कई बार फोटो लेने के लिए ऐतराज भी जताया लेकिन फैंस नहीं माने।
शाहिद ने खुद भी सोशल मीडिया पर इन यादगार पलों को अपने फैंस के साथ शेयर किया।
A video posted by shahid_kapoor (@shahidkapoor_e.sh_love) on