…लो आ गया शाहिद और मीरा की बेटी का पहला वीडियो

0
शाहिद कपूर

दो दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद शाहिद और मीरा अपनी नन्ही परी के साथ घर वापस आ गए हैं। पिता बनने के बाद शाहिद बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। शुक्रवार को मीरा राजपूत ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने को अस्पताल के बाहर टकटकी लगाए बैठे थे। और उनकी ये इच्छा जल्द ही पूरी भी हो गयी जब शाहिद बेटी को गोद में लिए घर जाने के लिए निकले।

इसे भी पढ़िए :  सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में दीपिका और प्रियंका शामिल, टॉप पर शाहरुख बने असली ‘रईस’

शाहिद कपूर

जब बारिश में शाहिद बेटी को लेकर हिंदुजा हॉस्पिटल से बाहर निकले तो कुछ फैंस ने उनके इन पलों को अपने कैमेरे में कैद कर लिया उस वक़्त उनके साथ पत्नी मीरा भी थी।

हालांकि शाहिद नहीं चाहते थे कि कोई भी इन पलों को अपने कैमेरे में कैद करें इसलिए उन्होने कई बार फोटो लेने के लिए ऐतराज भी जताया लेकिन फैंस नहीं माने।

इसे भी पढ़िए :  बिना शादी के बाप बने तुषार कपूर, बधाईयों का लगा तांता

शाहिद ने खुद भी सोशल मीडिया पर इन यादगार पलों को अपने फैंस के साथ शेयर किया।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड ने इस अंदाज में मनाया 'फ्रेंड्शिप डे'