आज बॉलीवुड की “एक्टिंग क्वीन” कहलाये जाने वाली कंगना रनौत का बर्थडे है,अपनी एक्टिंग और ख़ूबसूरती से फैंस को दीवाना बनाने वाली कंगना आज 30 वर्ष की हो गई हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि कंगना ने अपनी हर फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है और अपने फ़िल्मी करियर मे फैंस की प्रशंसा के साथ साथ बड़े अवार्ड्स भी अपने नाम कराये हैं ।कंगना ने दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, उन्होने सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अरविन्द गौड़ के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया। कंगना ने अरविन्द की थियेटर कार्यशाला में इंडिया हैबिटेट सेंटर में भाग लिया और कई नाटकों में अभिनय किया। अरविन्द गौड़ के साथ उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड का रक्त् कल्याण था। कंगना ने इस बीच कुछ ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की, बॉलीवुड में उनका करियर अनुराग बसु के निर्देशन मे बनी फिल्म “गैंगस्टर” से शुरू हुआ , उसके बाद कंगना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
2008 मे मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, कंगना के रोल ने इतनी सुर्खियां बटोरी थीं कि इसकी लीड प्रियंका चोपड़ा भी पीछे छूटती नजर आई थीं। उनकी अदाकारी के आगे फिल्म की सारे हीरो और हीरोइन पानी भरते दिखाई दिए थे। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म “क्वीन” ने कंगना के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया । इस फिल्म में जब अल्हड़ रानी को प्यार में धोखा मिलता है, तो वो अकेले ही पूरी दुनिया को जीतने निकल पड़ती है, अपना मुकाम हासिल करती है, यूरोप घूमती है और जब भारत लौटती है तो वो सहमी रानी बिंदास हो जाती है। इस फिल्म के लिए कंगना को पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी मे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
साल 2011 में आई फिल्म “तनु वेड्स मनु”- में कानपुर की तनु ने पूरे देश का दिल जीत लिया था, बिंदास और बोल्ड तनु ने कमाल की एक्टिंग की थी, इसी के सीकुअल साल 2015 में आई “तनु वेड्स मनु रिटर्न्स” के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी मे एक बार फिर राष्ट्रीय पुरस्कार मिला ।
कंगना की हाल ही मे रिलीज़ हुयी फिल्म “रंगून” मे भी उनके किरदार को फैंस की खूब सराहना मिल रही है।
कंगना जैसी बेहतरीन अदाकारा को हम सालो साल इसी तरह चमकते हुए देखना चाहेंगे और हम आशा करते हैं की वो बॉलीवुड की “एक्टिंग क्वीन”का खिताब हमेशा अपने पास रखें ।
अगले स्लाइड में पढ़ें – कंगना की जिंदगी से जुड़ी पांच कॉन्ट्रोवर्सी