सचिवालय समेत 6 जगहों पर CBI की छापेमारी,’आप’ के मंत्री सत्येन्द्र जैन के दफ्तर को भी खंगाला

0
cbi

आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के अंदर चल रही कलह..अभी शांत भी नहीं हुई थी आज ‘आप’ को एक बार फिर झटका लगा है। आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ऑफिस में CBI का छापा पड़ा है। खबर है कि यह छापा सत्येंद्र जैन पर दर्ज ताजे मामले के लिए लगा है।

सत्येंद्र जैन पर गलत तरीके से लोक निर्माण विभाग (PWD) में 18 विशेषज्ञ की नियुक्ति कराने का आरोप है। उनपर आरोप है कि उन्हें 18 लोगों की भर्ती निजी तौर पर की। CBI की दिल्ली सचिवालय के 9वें तल पर छापेमारी जारी है।

इसे भी पढ़िए :  इन वजहों से 30 साल तक सत्ता में रहना चाहते हैं पीएम मोदी!

गौरतलब है कि जैन ने 18 विशेषज्ञों की एक टीम बनाई, इस टीम पर 60 लाख से अधिक राशि वेतन आदि खर्च किया। हालांकि, बाद में इस टीम को उपराज्यपाल ने इसे बंद कर दिया था और उन्होंने इसकी जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंप दी।

मीडिया की खबरों के मुताबिक दिल्ली के 6 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है। सीबीआई ने डॉ तरुण सेन के ठिकानों पर छापेमारी की है. डॉ तरुण सेन फिलहाल निदेशक के पद पर मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :  LOC पर भारत की जवाबी कार्रवाई से बैकफुट पर पाक, DGMO स्तर की हुई बातचीत

तरुण सेन पर करीब 10 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है, उनपर एक निजी कंपनी को टेंडर के दौरान फायदा पहुंचाने का आरोप है। गौरतलब है कि इस छापेमारी के बाद एक बार फिर मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार में टकराव बढ़ सकता है।

बताया जा रहा है कि इस मामले का संबंध भी राजेंद्र कुमार वाले मामले से है। आपको बता दें कि CBI ने राजेन्द्र कुमार सहित आठ अन्य लोगों और इंडीवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े के मामले में आईपीसी की धारा तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दायर किया था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान का नया पैंतरा, जम्मू कश्मीर मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बाद अब लिखा अरब लीग को पत्र

CBI ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक साजिश की और 2007 एवं 2015 के बीच दिए गए ठेकों कारण दिल्ली सरकार को 12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया कि ठेके प्रदान करने के लिए अधिकारियों ने तीन करोड़ रुपये से अधिक का अनुचित लाभ भी लिया था।