ऑनलाइन मिलेगा स्टडी मेटीरियल
छात्रों को अध्ययन सामग्री के साथ सहयोगी अध्ययन सामग्री भी ऑनलाइन मिलेगी। पहले चरण में विभिन्न एजेंसियों की ओर से उपलब्ध सामग्री मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद उनसे ही बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुरूप अध्ययन सामग्री तैयार कराई जाएगी। CBSE अध्यक्ष ने समग्र सतत मूल्याकंन (सीसीई) प्रणाली व दसवीं बोर्ड के विषय में स्पष्ट किया है कि इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है। सीसीई प्रणाली को बेहतर बनाने के सुझाव मिल रहे हैं।
ऑनलाइन होगी अंकों की जांच
डीयू में या फिर देश के किसी अन्य विवि व शिक्षण संस्थान में दाखिले की बात हो, बोर्ड विद्यार्थियों की मार्क्सशीट की जांच ऑनलाइन करने की सुविधा विभिन्न संस्थानों को उपलब्ध कराएगा। इसके लिए संबंधित संस्थानों को पंजीकरण कराना होगा। सामान्य शुल्क देकर वे इस प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।
ऑनलाइन मिलेगी परीक्षा केंद्र की जानकारी
मार्च 2017 की दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का रूट मैप भी ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। सीबीएसई के अध्यक्ष राजेश कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा, इसकी शुरुआत प्रतियोगी परीक्षाओं से होगी।