आतंकवाद पर फिर सामने आया चीन का दोहरा रवैया, पाक आतंकवाद पर मोदी के बयान से भड़का चीन

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत के विरूद्ध गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठनों को सहयोग और प्रश्रय देने को लेकर पाकिस्तान की मोदी द्वारा आलोचना किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चुनयिंग ने कहा कि ‘‘आतंकवाद के खिलाफ चीन का रूख सुसंगत है। इसी तरह, हम आतंकवाद को किसी खास देश या धर्म के साथ जोड़े जाने के विरूद्ध हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सभी रूपों में आतंकवाद का विरोध करते हैं और हम मानते हैं कि सभी देशों के स्थायित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित प्रयास की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आतंकवाद को किसी विशेष जाति या धर्म से जोड़े जाने का विरोध करते हैं। यह हमारा पुराना रूख है।

इसे भी पढ़िए :  मानवाधिकार उल्लंघन की जांच के लिए कश्मीर और पीओके में टीम को जाने की अनुमति दे भारत पाक: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘‘चीन और पाकिस्तान बहुत अच्छे मित्र हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही आतंकवाद के पीड़ित हैं। आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान ने बहुत बलिदान दिए हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे स्वीकार करने की जरूरत है।’’ मोदी की इस आलोचना पर कि पाकिस्तान भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों को भारत में हमला करने के लिए हथियार, वित्तीय सहायता और अन्य सहायता देता है और क्या चीन का यह दृष्टिकोण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवादियों को पाकिस्तान के सहयोग पर कोई रूख नहीं अपनाना चाहिए, इस संबंध में किए गए सवालों पर चुनयिंग ने जवाब देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा देशों और संगठनों के खिलाफ आंतरिक कार्रवाई की बात कही।

इसे भी पढ़िए :  नवाज शरीफ को आईना दिखाने न्यूयॉर्क पहुंची सुषमा स्वराज, यूएन में पाकिस्तान की खोलेंगी पोल
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse