आतंकवाद पर फिर सामने आया चीन का दोहरा रवैया, पाक आतंकवाद पर मोदी के बयान से भड़का चीन

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विस्तार से कुछ कहे बगैर उन्होंने बोला, ‘‘आतंकवाद में जो भी देश या संगठन संलिप्त हों उनसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गंभीरता से निपटना चाहिए।’’ इस संदर्भ में चुनयिंग ने ब्रिक्स सम्मेलन के अंत में जारी संयुक्त बयान में आतंकवाद के जिक्र को रेखांकित किया।

इसे भी पढ़िए :  भारत-फ्रांस के बीच फाइनल हुआ राफेल विमान डील, पाकिस्तान और चीन के उड़े होश!

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान गोवा घोषणापत्र परित हुआ जिसमें आतंकवाद से लड़ने का मुद्दा भी आया। आतंकवाद से लड़ने के मुद्दे पर हमने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि चीन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान अपने मतभेदों को वार्ता के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से हल करें।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान का नया पैंतरा, जम्मू कश्मीर मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बाद अब लिखा अरब लीग को पत्र

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच समस्या की बात है तो दोनों ही देश चीन के करीबी पड़ोसी हैं। हम वाकई आशा करते हैं कि वे वार्ता और चर्चा के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से इन मतभेदों को सुलझायेंगे, अतएव भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध विकसित हो। इससे दोनों देशों और क्षेत्र के हितों की पूर्ति होगी।’’

इसे भी पढ़िए :  अब श्रीलंका ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा: सीमापार आतंकवाद नहीं चल सकता है

 

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse