‘ओबामा के लिए भारत नहीं, अफगानिस्तान और पाकिस्तान थे प्राथमिकता’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। व्हाइट हाउस में काम कर चुके भारतीय मूल के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि ओबामा प्रशासन के लिए दक्षिण एशिया में हमेशा से पाकिस्ता न और अफगानिस्ताेन प्राथमिकता थे, न कि भारत। लेकिन निवर्तमान राष्ट्रपति के कार्यकाल में भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध ऊंचाई पर हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के दक्षिण एशिया मामलों के पूर्व वरिष्ठ निदेशक अनीश गोयल ने कहा कि ये (भारत-अमेरिका संबंध) बेहद ऊंचे स्तर पर समाप्त हो रहे हैं। इस पद पर रहते हुए गोयल ने ओबामा प्रशासन के पहले दो सालों में भारत-अमेरिका संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान ने उठाए ये कदम...

ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल के शुरुआती दो सालों में भारत डेस्क के प्रमुख रहे गोयल ने कहा कि डब्ल्यूटीओ में मुकदमे दर्ज कराए गए, भारत ने उन कदमों को अवरुद्ध (बाधा डालना) किया जो अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण थे और सबसे बड़ी बात देवयानी खोबरागड़े कांड, जिसने वाकई संबंधों को बिगाड़ दिया था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब्बासी ने अलापा कश्मीर राग

वह ऐसा वक्त था, जब सभी के दिमाग में यही चल रहा था कि क्या संबंध बेहतर हो सकते हैं या फिर दोनों देशों के बीच सबकुछ ऐसा ही चलता रहेगा। गोयल ने कहा कि लेकिन अब यह अच्छी स्थिति में है। उस वक्त से अब तक संबंधों में वाकई सुधार आया है।

इसे भी पढ़िए :  पेंटागन की रिपोर्ट में खुलासा, पाकिस्तान में अपना सैन्य ठिकाना बनाएगा चीन, बढ़ी भारत की टेंशन