J&K: श्रद्धालुओं के लिए खोली गई वैष्णोदेवी मंदिर की पुरानी गुफा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। माता वैष्णोदेवी के भक्तों को तोहफा मिला है। जम्मू-कश्मीर में हिमालय की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्व प्रसिद्ध वैष्णोदेवी मंदिर की पुरानी और प्राकृतिक गुफा को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना कहा, ई अहमद के निधन की पहले से ही थी जानकारी

सोमवार(16 जनवरी) को श्रीमाता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष सिंगला ने कहा कि गुफा को अब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, ताकि वे दर्शन कर सकें।

इसे भी पढ़िए :  बाबा बर्फानी के दर्शन कर हरिद्वार लौट रहे श्रृद्धालु, परिजनों को राहत

उन्होंने कहा कि जब भीड़ कम होती है तो पुरानी गुफा जनवरी और फरवरी के महीने में ही खोली जाती है, जबकि बाकी के महीनों के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह पहुंचने के लिए नवनिर्मित गुफा से गुजरना पड़ता है।

इसे भी पढ़िए :  फैजाबाद से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग, रच रहा था ये भयानक साजिश