Use your ← → (arrow) keys to browse
मीडिया में आई खबरों में यहां कहा गया कि बांग्लादेश को शी के दौरे के दौरान चीन से अनुमानित 40 अरब डालर का रिण मिलने का आशा है।
शेख हसीना ने चीन की सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि राष्ट्रपति शी का दौरा दक्षिण एशिया के लिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साथी है और हम चीन को अपने सपने पूरा करने में विश्वसनीय साथी मानते हैं। चीन वित्त, पूंजी और प्रौद्योगिकी के संदर्भ में हमारी कई बड़ी परियोजनाओं का प्रमुख जनक है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश . चीन संबंध अब सहयोग की विस्तृत साझेदारी में रचे बसे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति शी के बहुप्रतीक्षित दौरे के साथ संबंधों को नई उंचाइयों तक ले जाने की योजना बना रहे हैं।’’
Use your ← → (arrow) keys to browse