Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज केरल में उसके कार्यकर्ता की हत्या के लिए माकपा के ‘‘राजनीतिक गुंडों’’ को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी प्रमुख अमित शाह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की और राजनीतिक नेताओं से हत्या की निंदा करने का अनुरोध किया।
शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘कन्नूर केरल में मार्क्सवादी हिंसा के केन्द्र में रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री के पैतृक गांव में लोगों के खिलाफ निरंतर हिंसा सरकार की विचारधारा रेखांकित करती है। हम मांग करते हैं कि केरल सरकार हत्या की जांच सीबीआई को सौंपे।’’ राजनीतिक रूप से संवेदनशील कन्नूर जिले में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के गृह क्षेत्र में कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा 25 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता रेमिथ की हत्या कर दी गई। इससे 48 घंटे पहले एक मार्क्सवादी कार्यकर्ता की हत्या हुई थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse