तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार (13 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर गोवा की राजधानी पणजी पहुंचे वांग यी ने सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर और राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की थी। सुषमा और पीएम से मुलाकात के बाद चीन और भारत की द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में भारत और चीन क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मामलों पर बात करेंगे।
Discussing issues of mutual importance. EAM @SushmaSwaraj meets with her counterpart Chinese FM Wang Yi in New Delhi pic.twitter.com/ZcuvUpwzIv
— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 13, 2016
A morning for neighbourly engagement.
Chinese FM Wang Yi calls on PM @narendramodi pic.twitter.com/2u7ypGmMwX— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 13, 2016
A morning for Diplomacy.
After Chinese FM, UK Secy of State for International Development @patel4witham calls on PM pic.twitter.com/zN4dTEVfqF— Vikas Swarup (@MEAIndia) August 13, 2016
स्वराज ने होने वाली वार्ता में भारत की एनएसजी सदस्यता पर चीन के ऐतराज का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। मालूम हो कि दक्षिण चीन समुद्र पर अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल का फैसला आने के बाद चीन इस मामले में बैकफुट पर आ गया है। जानकारी के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा का एक मकसद यह भी है कि भारत दक्षिणी चीन समुद्र के मुद्दे पर दूसरे देशों का साथ ना दे। कहा जा रहा है कि चीन को डर है कि सिंतबर में होने जा रही जी20 समिट में दक्षिण चीन समुद्र के मुद्दे को कई देश उठा सकते हैं और चीन चाहता है कि भारत इस मुद्दे से दूर रहे।