भारत पाक के बीच अब ‘डांसिग गर्ल’ को लेकर झगड़ा

0
भारत पाक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत पाक के बीच सीमा पर तनाव बढ़ाने के बाद अब पाकिस्तारन ने सांस्कृसतिक स्तकर पर भी परेशानी खड़ी करने का मन बनाया है। वह मोहनजोदड़ो में मिली कांसे की एक प्रतिमा ‘डांसिंग गर्ल’ को ‘भारत से वापस लेने’ की योजना बना रहा है। 4,500 साल पुरानी इस कलाकृति के बारे में मशहूर ब्रिटिश पुरातत्वतवेत्ता मार्टिमर व्ही लर ने कहा था, ”उसके जैसा कोई नहीं, मेरे ख्या ल से, पूरी दुनिया में।’ 10.5 सेंटीमीटर लंबी यह इस प्रतिमा को 1926 में ब्रिटिश पुरातत्व‍वेत्ताप अर्नेस्टन मैके ने सिंध में सिंधु घाटी सभ्य ता के प्राचीन शहर, मोहनजोदड़ो से निकाला था। फिलहाल यह प्रतिमा नई दिल्लीट स्थित नेशनल म्यूमजियम में रखी गई है। पाकिस्ताानी मीडिया में रविवार को आई खबरों के अनुसार, पाकिस्ताखन नेशनल काउंसिल ऑफ द आर्ट्स के महानिदेशक सैयद जमाल शाह ने कहा है कि यह मूर्ति UNESCO संधि के तहत मांगी जाएगी। उन्होंहने कहा कि इस संबंध में पहली बार भारत सरकार से काेई मांग की जा रही है और ‘डांसिंग गर्ल को वापस मांगने का उद्देश्यभ विरासत की रक्षा करना है।”

अगले पेज पर पढ़िए- कब मिली थी ये प्रतिमा, और क्या है इसकी खासियत

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश: हरकत उल जिहाद अल इस्लामी के प्रमुख समेत तीन को फांसी पर लटकाया गया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse