नौ करोड़ रुपये के चीनी पटाखे जब्त

0
नौ करोड़ रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

नयी दिल्ली:भाषा: दिवाली से पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां नौ करोड़ रुपये मूल्य के चीन निर्मित पटाखे जब्त किये हैं। तुगलकाबाद में इनलैंड कंटेनर डिपो में छह बड़े कंटेनरों से कल इन अवैध रूप से आयातित पटाखों को जब्त किया गया। डीआरआई के प्रमुख अतिरिक्त महानिदेशक देवी प्रसाद दास ने बताया कि यह गलत जानकारी दी गयी थी कि कंटेनरों में दिव्यांगों के लिए चिकित्सा उपकरण हैं। उन्होंने आज कहा कि ‘लेपर्ड किंग’, ‘पॉप पॉप स्नेपर्स’ आदि अलग अलग ब्रांड वाले पटाखों का बाजार मूल्य करीब नौ करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़िए :  कॉमनवेल्थ गेम घोटाले वाले सवाल पर भड़क उठी शीला दीक्षित

नियमों के अनुसार पटाखों के आयात पर प्रतिबंध है। केवल मुख्य विस्फोटक नियंत्रक द्वारा जारी लाइसेंस से ही पटाखों का आयात किया जा सकता है। पंजाब के एक व्यापारी ने दिल्ली के एक कस्टम कारोबारी के साथ मिलकर कथित तौर पर छद्म आयात-निर्यात कोड का इस्तेमाल करते हुए पटाखों का आयात किया था। दास ने बताया कि दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  जानिए : कौन है आशु मलिक जिसकी वजह से चढ़ा अखिलेश का पारा

तस्करी वाले इन पटाखों का लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर और पर्यावरण पर इनके नुकसानदेह प्रभावों पर विचार करने के बाद डीआरआई ने इस तरह की अवैध तस्करी रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। इस साल अब तक डीआरआई की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई ने पटाखों के आठ कंटेनर जब्त किये हैं जिनका बाजार मूल्य करीब 11 करोड़ रपये है।

इसे भी पढ़िए :  तस्करी का नया अंदाज, पपीते में से निकला 78 लाख रूपए का सोना