यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज चुका है। साल 2017 में यूपी के साथ साथ पांच राज्यों में हैं। लेकिन इनमें से सबसे खास यूपी को माना जा रहा है। यूपी की सत्ता को कबजाने के लिए पार्टियां जी तोड़ मेहनत में जुटी हुई हैँ। नेताओं ने चुनावी रैलियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी ने जहां शुक्रवार को गोरखपुर में चुनावी रैली कर विपक्षी पार्टियों पर जमकर भड़ास निकाली वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मोदी को घेरने का मूड बना चुकी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोनिया गांधी रोड शो के जरिए 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाली हैं। जानकारी है कि सोनिया गांधी 2 अगस्त को रोड शो करने जा रही हैं। सोनिया गांधी का यह रोड शो 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान का शंखनाद हो सकता है।
इस दौरान सोनिया गांधी इस रोड शो के जरिए वाराणसी में लोगों से मिलने के साथ-साथ अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से स्वीकृति मिलने के बाद वाराणसी के पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और वाराणसी मंडल प्रभारी अजय राय ने बताया कि सोनिया गांधी ने 2 अगस्त को वाराणसी आना स्वीकार कर लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अजय राय ने बताया कि जल्द ही आधिकारिक घोषणा के साथ-साथ दो-तीन दिनों में ही रोड शो का पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि वाराणसी मंडल के अन्तर्गत वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर चार जिले आते हैं। खबरों के मुताबिक इस रोड शो में कांग्रेस सीएम प्रत्याशी शीला दीक्षित, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ कई पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे।