CRPF जवानों ने वीडियो में बयां किया दर्द, सरकार को आइना दिखाते हुए पूछे ये गंभीर सवाल, देखें दोनों वीडियो

0
crpf

24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने CRPF की एक टीम पर हमला किया था। उस हमले में 25 जवान शहीद और छह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। खबरों के मुताबिक, लगभग 300 नक्सलवादियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था। इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है। उसमें सुरक्षा बल के जवान जैसे कपड़े पहना शख्स सुकमा हमले पर बोल रहा है। उस शख्स को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का जवान बताया जा रहा है। वीडियो में शख्स का नाम पंकज मिश्रा लिखा हुआ है।

इस वीडियो को कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार (30 अप्रैल) को शेयर किया। वीडियो में दिख रहा शख्स सुकमा हमले पर बोलते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल उठा रहा है। शख्स कहता है, ‘राजनाथ सिंह को बताना चाहूंगा कि आप अच्छे नेता नहीं साबित हो रहे हैं। आपके राज में ही जवान लाठी खा रही हैं, आप ही के राज में जवान शहीद हो रहे हैं।’ मोदी का जिक्र करते हुए शख्स कहता है, ‘राजनाथ सिंह जी हमने आपको या भाजपा को वोट नहीं दिया, मोदी को वोट दिया है और आप जैसे लोग मोदी को सही साबित नहीं होने दे रहे।’

इसे भी पढ़िए :  सातवें वेतन आयोग की सिफरिश मंजूर, ग्रेच्युटी सीमा 20 लाख तक करने के प्रस्ताव पर बनी सहमति

शख्स यहीं नहीं रुकता, वह सुकमा का जिक्र करते हुए कहता है, ‘राजनाथ सिंह जी आपको थोड़ी सी भी शर्म हो तो आप शहीदों की लाश को श्रद्धांजलि मत दीजिए, आप शहीद के घर में जाकर उसके परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि दीजिए तो आपको काफी अच्छा लगेगा।’ शख्स यह भी कहता है कि अमित शाह और तमाम बड़े नेताओं को CRPF के जवान ही सिक्योरिटी देते हैं।

इस वीडियो को गौरव पांधी नाम के शख्स ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है। इसको 26 अप्रैल को पोस्ट किया था। वीडियो को अभी चार हजार के करीब लोगों ने ही देखा है।

गौरतलब है कि जिस वक्त CRPF जवानों पर ये हमला हुआ था.. उस वक्त वे जवान उस इलाके में सड़क बनाने में मदद कर रहे थे। बताया गया कि नक्सलियों के पास रॉकेट लॉन्चर्स और AK47 जैसे हथियार भी थे।

अब बात एक और विडियो की जो रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ है…इसमें छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए हमले को लेकर एक सीआरपीएफ का जवान इतना भावुक हो गया कि फूट-फूट कर रोने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि गई है यह वाकई सीआरपीएफ का जवान है या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने कश्मीर हिंसा को बताया गुजरात दंगों के समान, पीएम पर भी साधा निशाना

इस वीडियो में जवान ने अर्ध सैनिक बल के अफसरों से गुहार लगाकर बदला लेने के लिए कहा है। जवान कहता है कि मैं एक संदेश देना चाहता हूं और ये संदेश अर्धसैनिक बल के लिए है। संदेश देते हुए जवान की आंखों से आंसू छलक रहे थे और वो बोलता जा रहा था जो एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे है मैं सभी अफसरों से गुजारिश करता हूं जवान ने कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया जिसे जानकर शायद आप भी भावुक हो जाए जवान ने कहा कि हम लोग जिस खुशी के लिए दूर रहते है, जंगलों में रहते हैं वहां खाना नहीं मिलता यहां तक की नेटवर्क भी नहीं आते।

अपने बच्चों की खुशी के लिए अपने मां बाप की खुशी के लिए लेकिन इन लोगों के संपर्क में ही नहीं रह पाते जवान ने कहा कि हमले में न जाने कितनो के परिवार बर्बाद हो गए अब बर्दास्त से बाहर है अधिकारियों से कहता है कि आपके पास वर्दी है हथियार है। ये लड़ाई सरकार, समाज, संविधान की नहीं है अगर इनकी होती तो अब तक खत्म हो जाती है। रोते रोते आगे बढ़ता है और कहता है कि सुकमा अटैक होता है चार दिन मीडिया में रहेगा फिर इसपर बहस चलेगी और फिर खत्म। जवान कहता है अब बर्दााश मत करो कसम खाओ अफसरों सिपाहियों को यही रहना है और तब तक जब तक जवानों की शहादत का बदला ने ले सके।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का निधन, संसद भवन में पड़ा था दिल का दौरा

जवान वीडियो में कहता हो कि ये कसम खानी पड़ेगी आपको, आपको किसी स्पेशल पावर एक्ट की जरूरत नहीं है जब मर रहे हैं तो मार कर मरेंगे। सोशल मीडियों पर बोलते हुए कहता है कि हमें इस पर किसी प्रकार की सहानुभूति नहीं चाहिए हमें अपने जवानों का बदला चाहिए खून का बदला खून। नहीं चाहिए किसी का कोई पैसा। जिस मां का बेटा चला जाता है उससे कोई नेता मिलने नहीं पहुंचा कई हजार सैनिक रोड बनाने के चक्कर में अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे है अब बर्दास्त नहीं अब ये लड़ाई अपने स्तर पर लड़ेगे अपने दिमाग से