प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका पहुंचे

0

प्रिटोरिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अफ्रीकी देशों के साथ संबंध बढ़ाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तहत शुक्रवार दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘‘इतिहास के कदमों पर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के दूसरे चरण में प्रिटोरिया पहुंचे।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने तथा लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया।’’ दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मोदी राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप राष्ट्रपति क्रिल रामाफोसा से मुलाकात करेंगे।

मोदी ने पहले कहा था, ‘‘आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के प्रयासों में मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका कारोबारी बैठक को संबोधित करूंगा।’’ दक्षिण अफ्रीका के बाद मोदी तंजानिया और केन्या भी जाएंगे ।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के तीन बाद ही अमित शाह के बैंक में जमा हुए 500 करोड़ के पुराने नोट! पढ़ें पूरी खबर