जम्मू-कश्मीर मामले में राष्ट्रीय संप्रभुता से कोई समझौता नहीं: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

0
कश्मीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

दिल्ली:

इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय एवं राज्य सरकारों से ‘‘सभी हितधारकों’’ से बातचीत करने के लिए कहा लेकिन साथ ही जोर दिया कि राष्ट्रीय संप्रभुता के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां बैठक की और गत चार एवं पांच सितंबर को कश्मीर की यात्रा के दौरान सिविल सोसाइटी, राजनीतिक दलों एवं सरकारी अधिकारियों के साथ हुई अपनी बातचीत के नतीजों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा बलों पर हमले होंगे तो आत्मरक्षा में सेना कार्रवाई करेगी: जेटली

एपीडी ने बैठक के बाद सर्वसम्मति से जारी किए गए एक बयान में राज्य के लोगों से हिंसा का रास्ता छोड़ने और बातचीत एवं चर्चा के जरिये सभी मुद्दों का हल करने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में SSB के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

हुर्रियत कांफ्रेंस सहित अलगाववादियों की तरफ कोई इशारा किए बिना बयान में केंद्र एवं राज्य सरकारों से ‘‘सभी हितधारकों के साथ बातचीत के लिए कदम उठाने’’ को कहा गया है। जहां कुछ विपक्षी नेता विभिन्न उपकारागारों में बंद हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं से मिले वहीं हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने उनसे मिलने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार, लेकिन उसके मंसूबे सफल नहीं होंगे: राजनाथ सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse