दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद अब कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। ठीक सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और करीब 12 बजे तक नतीजे साफ हो जाएंगे। दिल्ली में कुल 33 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 270 वार्डों के लिए मतगणना होगी। इसके मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
इन 270 वार्डों में उत्तरी निगम के 103, दक्षिणी निगम के 104 और पूर्वी निगम के 63 वॉर्ड है, जहां लगभग 13 हज़ार उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें बीजेपी के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार शामिल हैं।
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और रुझान घंटे भर के अंदर मिलने शुरू हो जाएंगे। दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा, “हमने पर्याप्त व्यवस्था की है। मतगणना पूरी दिल्ली में 35 केंद्रों पर होगी। रुझान और परिणाम मतगणना केंद्रों से घोषित किए जाएंगे।”
श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, पूर्वी दिल्ली के लिए छह और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं।
क्या कहते हैं एक्जिट पोल?
बीपी न्यूज और आजतक के एक्जिट पोल में तीनों नगर निगमों (ईस्ट, नॉर्थ, साउथ) में बीजेपी के तीसरी बार सत्ता में आने का दावा किया गया है। एमसीडी में 10 सालों से बीजेपी का कब्जा है।
एक्जिट पोल के मुताबिक, आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। ABP न्यूज-सी वोटर के पोल में बीजेपी को 218 सीट दी गईं।
वहीं, इंडिया टुडे- एक्सिस के पोल में 200 से 220 सीट मिली हैं। आम आदमी पार्टी को 23-35 और कांग्रेस को 19-31 के बीच सीट मिलने का अनुमान है।
आपको बता दें कि पिछले 2 बार से लगातार दिल्ली MCD में बीजेपी का कब्जा रहा है। और अब तीसरी बार एक बार फिर बीजेपी को ही सबसे आगे दिखाया जा रहा है।