सीबीआई के पूर्व चीफ़ रंजीत सिन्हा के खिलाफ़ सीबीआई में ही FIR दर्ज़

0
सीबीआई

नई दिल्ली : सीबीआई ने अपने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ कोयला घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सीबीआई प्रमुख रहने के दौरान कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। यह दूसरी बार है जब सीबीआई ने अपने किसी पूर्व निदेशक के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है। इससे पहले फरवरी में ही सीबीआई ने इसके पूर्व निदेशक ए.पी.सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ए.पी.सिंह पर आरोप थे कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग केस में मीट निर्यातक मोइन कुरैशी का पक्ष लिया था।

इसे भी पढ़िए :  वित्त मंत्री बना दिया जाए तो जेटली से बेहतर साबित होऊंगा- सुब्रमण्यम स्वामी

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने करीब 3 महीने पहले सिन्हा के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय पीठ ने जनवरी में कहा था कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि सिन्हा ने सीबीआई निदेशक रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल निदेशक एम.एल.शर्मा की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया था जो कि सिन्हा मामले की जांच कर रहा है। 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा 2012 से 2014 के बीच सीबीआई के निदेशक रहे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिज्ञों और व्यवसायियों सहित कोयला घोटाले के कुछ अन्य आरोपियों से मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर ओवैसी का तंज- श्‍मशान और कब्रिस्‍तान की लड़ाई में श्‍मशान जीत गया