नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगंलवार(15 नवंबर) को विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ ‘धर्मयुद्ध’ शुरू किया है और इस युद्ध में सबका सहयोग जरूरी है।
मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कहा कि इस युद्ध में विपक्ष का सहयोग जरूरी है। हालांकि विपक्षी दलों ने नोटबंदी के फैसले को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया।
पीएम ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार, कालाधन और नकली नोटों के खिलाफ ‘धर्मयुद्ध’ छेड़ा है। देशहित में सभी पार्टियों को इस मुद्दे पर समर्थन करना चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने पीएम के बयान के बारे जानकारी दी।
मोदी ने बैठक में कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सार्थक बहस करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि संसद का शीतकालीन सत्र में अच्छा कामकाज होगा। पीएम ने याद दिलाया कि विपक्ष के सहयोग से ही पिछले सत्र में जीएसटी बिल पास हो सका था।