नई दिल्ली। जाकिर नाइक के साथ मंच साझा करने को लेकर विवादों में चल रहे दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है। दिग्विजय ने ट्वीट किया कि ‘जाकिर नाइक के साथ मंच साझा करने को लेकर मेरी आलोचना हो रही है, लेकिन राजनाथ सिंह जी का क्या, जो बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर से मिलते हैं ?’
I am being criticised for sharing stage with Zakir Naik but what about Rajnath Singh ji meeting Bomb Blast accused Pragya Thakur ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 8, 2016
सिंह ने यह भी कहा कि प्रज्ञा ठाकुर तो बम धमाकों की आरोपी है लेकिन क्या जाकिर नाइक के खिलाफ अभी तक कोई केस दर्ज हुआ है? उन्होंने यह भी कहा कि मंच श्री श्री रविशंकर ने भी साझा किया था। फिर उनको कोई क्यों निशाना नहीं बना रहा?
Pragya is an accused in Bomb Blast is there a case against Zakir Naik as yet ? What about Sri Sri Ravi Shankar ji sharing stage with Zakir ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 8, 2016
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बीते हफ्ते हुए हमले के आतंकवादियों को जाकिर नाइक से प्रेरित बताया जा रहा है। इसके बाद से नाइक सरकार के रडार पर हैं। ऐसे में नाइक और दिग्विजय सिंह का साल 2012 का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में दिग्विजय नाइक को शांति का दूत बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने से दिग्विजय को हर तरफ से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने जाकिर नाइक पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे ही लोग समाज के लिए परेशानी बनते हैं। लेकिन दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी लालू की बात से इत्तेफाक नहीं रखते। अली अशरफ ने जाकिर का बचाव करते हुए नाइक सभी धर्मों का ज्ञानी बताया। साथ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार नाइक को बिना सबूत बदनाम कर रही है।
बिहार के नवादा से लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि जाकिर नाइक देश के तथाकथित सेक्युलर नेताओं का उपज हैं।
जाकिर नाईक देश के तथाकथित सेक्यूलर नेताओं की उपज हैं https://t.co/lNJ9I3Nm3i
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 8, 2016