दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली को जान से मारने की धमकी मिली है। सौरव गांगुली ने खुद सोमवार को खुलासा किया कि उन्हें ‘जान से मारने’ धमकी मिली है और उनसे मिदनापुर में 19 जनवरी को विद्यासागर विश्वविद्यालय की अंतर-कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने के लिए कहा गया है।
मिदनापुर के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जेड आलम नाम के किसी व्यक्ति ने गांगुली की मां निरूपा के नाम पत्र लिखकर इस दिग्गज क्रिकेटर को इस कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा है।
गांगुली को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। पत्र में लिखा गया है, “आपके बेटे को चेतावनी दी जाती है कि वह इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लें। यदि उसने यहां आने का दुस्साहस किया तो आप फिर उसका चेहरा नहीं देख पाओगी।” इसकी पुष्टि करते हुए गांगुली ने कहा, “मुझे सात जनवरी को पत्र मिला और मैंने पुलिस एवं आयोजकों को इसकी सूचना दे दी है।”