जर्मनी के ट्रेन में हमला, 18 लोग घायल

0

जर्मनी में हुए एक ताजा हमले में कम से कम 15 -21 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना एक ट्रेन में हुई। वुर्जबर्ग से ओसेनफर्ट के बीच चलने वाली इस ट्रेन में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी लेकर ट्रेन में घुस आया और अल्लाह हो अकबर कहते हुए लोगों पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने दी कश्मीर, बाबरी मस्जि‍द, गुजरात और मुजफ्फरनगर का बदला लेने की धमकी

लोकल मीडिया के अनुसार 3 लोग गंभीर हालात में जख्मी है जबकि 1 घायल और बाकि 14 इस हमले से शॉक में हैं। खबर ये भी है कि हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने उस वक्त मार गिराया जब वो भागने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों की अावाजाही को कैेसिल कर दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। लोकल मीडिया के अनुसार हमलावर अफगानी रिफ्यूजी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: छात्र ने की ईश निंदा, साथियों ने पीट पीट कर ले ली जान