LOC पर घुसपैठ का मुद्दा भारत के लिए एक गंभीर मामला बन चुका है। जिसके लिए सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक में भी इस मुद्दे को काफी गंभीरता से उठाया गया। जिसके बाद सरकार ने LOC को और ज्यादा अभेद और मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में LOC के जरिए घुसपैठ की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है। एमएसी की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रेल से अगस्त तक करीब 80 आतंकियों ने सीमा पार की है। वहीं सेना का दावा है कि जनवरी से अगस्त के दौरान उसने करीब 30 आंतकियों को पकड़ा है।घुसपैठ की वारदातों पर लगाम लगाकर उरी हमले जैसी वारदातों को काफी हद तक टाला जा सकता है।
वीडियो में देखिए – रात के अंधेरे में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करते आतंकी
वीडियो सौजन्य इंडिया टीवी