दिल्ली: चीन-भारत संबंधों में नकारात्मकता के बीच चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि दोनों देशों का मीडिया द्विपक्षीय संबंधों में ‘‘सकारात्मक उर्जा’’ पर जोर दे ताकि परस्पर विश्वास को बढ़ाया जा सके और दोनों एशियाई देशों को एक..दूसरे के निकट लाया जा सके।
तीसरी भारत..चीन मीडिया वार्ता को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना सेंट्रल कमिटी के प्रचार विभाग के उप मंत्री ताओ झेन ने पत्रकारों से कहा कि दोनों पड़ोसी देशों में जो ‘‘अच्छा और सकारात्मक’’ है उसे बढ़ावा देकर दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों का मीडिया अगर सकारात्मक खबरों को बढ़ावा देता है तो ‘‘इससे काफी सकारात्मक उर्जा’’ का संचार हो सकता है।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ताओ ने कहा कि द्विपक्षीय सहयोग का क्षेत्र बड़ा है और तेजी से विकास करने की बड़ी संभावना है जिसमें मीडिया और संस्कृति के क्षेत्र भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में संयुक्त रूप से अवसरों की तलाश कर दोनों देश एक..दूसरे के प्रति समझ को और बढ़ा सकते हैं।
ताओ ने ब्रिक्स समूह के मीडिया के बीच सहयोग को भी बढ़ाने का आह्वान किया।