Use your ← → (arrow) keys to browse
सीबीआई की एक अदालत ने पिछले महीने माल्या के खिलाफ 720 करोड़ रुपये के कर्ज की अदायगी में चूक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था। माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर विभिन्न बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज बकाया है। उन्होंने पिछले वर्ष दो मार्च को देश छोड़ दिया था।
इससे पूर्वविजय माल्या ने ट्वीट कर राजनीतिक दलों पर हमला बोल चुके हैं। माल्या ने लिखा था कि वह एनडीए और यूपीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गए हैं, जिसमें कोई रेफरी नहीं है।
माल्या ने ट्वीट कर सीबीआई पर आरोप लगाया था कि वह जानबूझकर मामले को भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईमेल के जरिए सीबीआई मेरे और यूपीए के बीच सांठगांठ साबित करने की कोशिश कर रही है। माल्या ने दयानिधि मारन पर सीबीआई जांच को ड्रामा करार दिया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse