कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब

0
कश्मीर मुद्दे

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने कोशिश करता रहता है। अब पाक ने 22 सांसदों का एक दल बनाया है जो दुनिया के 11 बड़े देशों को ये कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे। इस कोशिश पर भारत ने करारा जवाब दिया है। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने पाकिस्तान की ओर से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए 22 सांसदों का दल बनाने के ऐलान पर कहा, ‘गलत बात को यदि 22 लोग 22 बार या 22 हजार बार दोहरायें तो वह बात सच नहीं हो जाती।’ शनिवार को ही पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को दुनिया के 11 बड़े देशों और संयुक्त राष्ट्र समेत अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के समक्ष उठाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  भारत द्वारा पेंगोंग झील के निकट सड़क बनाने की परियोजना से बौखलाया चीन

अकबर ने कहा, ‘जहां तक कश्मीर मुद्दे की बात है तो पाकिस्तान को इसका अंतरराष्ट्रीयकरण नहीं करना चाहिए। यह द्विपक्षीय मुद्दा है।’ उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का निजी हक है, यदि वह अपने सांसदों को फ्री टूरिज्म पर भेजना चाहता है। पाक पीएम नवाज शरीफ ने अमेरिका, बेल्जियम, फ्रांस, चीन, सऊदी अरब, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, रूस और ब्रिटेन जैसे देशों के समक्ष कश्मीर में भारत सरकार की ओर से ‘मानवाधिकार हनन’ का मुद्दा उठाने के लिए यह दल बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  ईद के मौके पर बाइक पर दिखा रहे थे स्टंट, जानिए फिर क्या हुआ ?

गौरतलब है कि पठानकोट हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में आया तनाव अब तक खत्म नहीं हो सका है। बीते महीने कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा हुई थी। इसमें करीब 70 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान इसी मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखने की योजना बना रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ISIS भारत में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कर रहा है नक्सलियों से गठजोड़!