साल के अंत तक होगा भारत एनएसजी का सदस्य: अमेरिका

0

सियोल में हुए एनएसजी सदस्य देशों की बैठक में भले ही भारत को सदस्यता नहीं दी गई हो। लेकिन इस पर फैसला शायद साल के अंत तक हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने कहा है कि भारत की सदस्यता के लिए अब नए सिरे से विचार किया जाएगा। अमेरिका ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि साल के अंत तक भारत को सदस्यता दिलाने के लिए कोई नया रास्ता निकल सकता है। आपको हम बता दें कि सियोल बैठक में चीन सहित 10 देशों ने भारत की सदस्यता का विरोध किया था। जिसके कारण भारत आम सहमति से एनएसजी का सदस्य नहीं बन पाया था।

इसे भी पढ़िए :  उप राष्ट्रपति बनने के लिए नजीब जंग ने अपनी आत्मा को ही मोदी को बेच डाला : केजरीवाल