भारतीय सेना के इस बड़े ऑपरेशन की खबर सात समंदर पार अमेरिका तक पहुंच गई है। अमेरिका ने बयान जारी कर कहा है कि ये ऑपरेशन करना भारत का अधिकार था और भारत ने जो कुछ किया अमेरिका उसका समर्थन करता है।
भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान ने आए आतंकी भारत में घुसपैठ कर बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। भारतीय सेना को इनके मंसूबों को पता लग चुका था। जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर इस सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया।
भारतीय सेना के जवान एलओसी के पार पाकिस्तान की चार अलग-अलग जगहों में दाखिल हुए। औऱ चार आतंकी ठिकानों को नेस्तो नाबूत कर दिया।