सुषमा की मेहनत रंग लाई, सउदी अरब से फंसे भारतीय मजदूरों का पहला जत्था भारत पहुंचा

0

दिल्ली
सउदी अरब में अपनी नौकरी गंवाने वाले 26 भारतीय श्रमिकों का पहला समूह निकास वीजा मिलने के बाद आज यहां पहुंचा। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के पिछले सप्ताह खाड़ी देश के दौरे के समय सउदी अरब ने भारत लौटने की सुविधा उपलब्ध कराने सहित छंटनी के शिकार हजारों भारतीय श्रमिकों की दुर्दशा को दूर करने पर सहमति जताई थी।

इसे भी पढ़िए :  संसदीय दल की बैठक में आडवानी ने कहा, वो सोनिया-मनमोहन से बात करने के लिए तैयार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘राज्यमंत्री वीके सिंह ने सउदी अरब के अपने दौरे के दौरान श्रम मंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से बहुत उपयोगी बैठकें कीं।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन बैठकों का नतीजा यह हुआ कि भारत वापस आने की इच्छा रखने वालों को वापस भेजने तथा दावा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि भारत ने शीघ्रता से लौटने के लिये वीजा मंजूर करने तथा श्रमिकों की यात्रा का खर्चा वहन करने पर सहमति जताने के लिये सउदी अरब सरकार द्वारा अपनाए गए ‘‘उदार रूख’’ की प्रशंसा की ।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका से अजीत डोभाल को आया फोन, कहा आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान झुकने को तैयार!

सउदी अरब ने बेरोजगार हुए भारतीय श्रमिकों की परेशानियों पर गौर करने के लिए एक संकट प्रबंधन समूह गठित किया है।

इसे भी पढ़िए :  ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब पेट्रोल पंपों पर भी मिलेंगे LED बल्ब और ट्यूब् लाइट, यूपी-महाराष्ट्र से होगी इसकी शुरुआत