वीडियो में आतंकी दोनों सैनिकों को घसीटकर पिंजरे से बाहर निकालते, बांधते और जलाते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने के लिए तुर्की को विनाश की धमकी भी आतंकी दे रहे हैं। जलाए जाने से पहले दोनों सैनिकों को खिलाफत के खिलाफ लड़ाई का गुनाह कुबूल करते दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि सीरिया में आइएस के खिलाफ तुर्की जमीन पर भी लड़ रहा है और हवाई हमले भी कर रहा है। आइएस ने पिछले महीने उसके दो सैनिकों को अगवा कर लिया था। वीडियो में बताया गया है कि दोनों सैनिकों को अलेप्पो के पास से पकड़ा गया था। इस वीडियो ने फरवरी 2015 में जॉर्डन के लड़ाकू विमान के पायलट की जिंदा जलाकर आतंकियों द्वारा की गई हत्या की याद ताजा कर दी है।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
http://www.dailymail.co.uk/news/article-4059884/Sick-ISIS-savages-film-burning-two-Turkish-soldiers-alive-capturing-Aleppo-disturbing-new-execution-video.html#v-5497794785449427988