कल यानी सोमवार का दिन भारत के लिए बेहद खास होगा, हो भी क्यों ना भारत एक और कीर्तिमान की तरफ जो बढ़ने जा रहा है। कल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने सबसे लंबे मिशन के लिए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) को लॉन्च करने जा रहे है। और अब इसकी उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। ये उपग्रह अपने अब तक के सबसे लंबे मिशन के तहत सोमवार को आठ उपग्रहों को लेकर उड़ान भरेगा। इनमें से एक मौसम संबंधी और अन्य सात उपग्रह हैं।
आपको बता दें कि इसरो का ये अब तक सबसे लंबा पीएसएलवी उपग्रह लॉन्च मिशन है। इसमें दो घंटे15 मिनट से अधिक का समय लेगा। यह 320 टन वजन का रॉकेट है। ये उपग्रह भारतीय विश्वविद्यालयों, अमेरिका, कनाडा और अल्जीरिया के हैं। इसका प्रक्षेपण 26 सितंबर को सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर श्रीहरीकोटा स्थित लॉन्च पैड से किया जाएगा। यह पीएसएलवी का 37वां प्रक्षेपण होगा।
इसरो ने बताया कि मिशन रिडिनेस रिव्यू(एमएमआर) समिति तथा लांच ऑथराइजेशन बोर्ड ने शुक्रवार को ही 48 घंटे 30 मिनट की उल्टी गिनती के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी। उल्टी गिनती अभी सुचारू ढंग से चल रही है। दोपहर बाद 12.30 बजे तक चौथे चरण के लिए मोना मिथाइल हाइड्रोजाइन भरने का काम पूरा हो चुका था।
अगले स्लाइड में पढ़िए – इस मिशन से जुड़ी कुछ और रोचक बातें, NEXT बटन पर क्लिक करें