दिनभर चले ड्रामे के बाद अब कपिल के बदले सुर, पूरे विवाद पर दी सफाई

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बंबई नगरपालिका पर 5 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर शुक्रवार(9 सितंबर) को सियासी दुनिया में बवाल मचा दिया है। कपिल के बयान पर भाजपा, शि‍वसेना और मनसे जहां जंग के मूड में है, वहीं शाम ढलते-ढलते ही शर्मा ने पूरे मामले पर सफाई दी है। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि वह सिर्फ भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं और उनका बयान किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं है।

मामले को बढ़ता देख कपिल अपने ट्वीट में साफ-साफ विवादों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। कपिल ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मैंने कुछ लोगों के भ्रष्टाचार पर आवाज उठाई थी, जिसे मैंने खुद भुगता है। किसी भी राजनीतिक दल पर यह आरोप नहीं है चाहे वह भाजपा हो, शिवसेना हो या एमएनएस।’

आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके कपिल ने ट्वीट किया कि वो बीते पांच साल से 15 करोड़ रुपये टैक्स भरते हैं, लेकिन उनसे बीएमसी वाले 5 लाख की घूस मांग रहे हैं, क्योंकि उन्हें ऑफिस बनवाना है। इसके बाद पीएम मोदी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’

कपिल शर्मा के पीएम को ट्वीट के बाद बीएमसी तुरंत हरकत में आई और अधिकारियों ने कपिल से पूछा कि वह 5 लाख रिश्वत मांगने वाले का नाम बताएं। हालांकि, मामले में ट्विस्ट तब आया जब खुद कपिल बीएमसी के आरोपों में घिरे नजर आए।

इसे भी पढ़िए :  कॉमेडियन कपिल शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, एक और मुकदमा दर्ज

बीएमसी के मुताबिक, मुंबई वेस्ट इलाके में कपिल के ऑफिस का अवैध तरीके से निर्माण का काम चल रहा है। यही नहीं, 16 जुलाई को नोटिस भेजने के बाद भी कपिल ने निर्माण का काम जारी रखा है। बाद में चार अगस्त को बीएमसी ने अवैध निर्माण गिरा दिया। अवैध निर्माण के आरोप पर अभी कपिल शर्मा का जवाब नहीं आया है।

इसे भी पढ़िए :  पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई गिरावट