कश्मीर समस्या राजनीतिक नहीं, इस्लामिक कट्टरपंथियों का सांप्रदायिक आंदोलन: वीएचपी

0
विश्व हिंदू परिषद

 

दिल्ली:

विश्व हिंदू परिषद ने आज दावा किया कि कश्मीर समस्या कोई राजनीतिक समस्या नहीं, बल्कि ‘‘इस्लामी कट्टरपंथियों’’ का एक ‘‘सांप्रदायिक’’ आंदोलन है। वीएचपी ने राज्य के मौजूदा हालात से निपटने के लिए इसे बर्दाश्त नहीं करने वाला रवैया अपनाने का आह्वान भी किया।

विहिप के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कश्मीर कोई राजनीतिक समस्या नहीं, बल्कि पूरी तरह सांप्रदायिक और इस्लामी कट्टरपंथियों का आंदोलन है । इस हालात से पूरी सख्ती से निपटना चाहिए और इसमें होने वाली देरी और नाकामी से ऐसे तत्वों का हौसला बढ़ेगा ।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कानून का शासन लागू करते वक्त और पड़ोसी देशों से हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जवानों का बलिदान करने वाले हमारे सशस्त्र बलों को सलामी देकर मैं अपनी बात पूरी करता हूं ।’’ विहिप ने कश्मीर घाटी में मौजूदा अशांति को खत्म करने की कवायद के तहत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का जम्मू में स्वागत किया ।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर को लेकर आतंकियों का नया 'मास्टरप्लान', रणनीति के तहत कई आतंकी संगठन हुए एक

संगठन ने कहा कि वह कश्मीर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को घाटी से हिंदुओं के सफाये के देश-विरोधी ताकतों के ‘‘नापाक मंसूबे’’ के तौर पर देखता है ।

इसे भी पढ़िए :  नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलायी