मेक्सिको, भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहता है

0
भारत मैक्सिको

 

दिल्ली:

मेक्सिको, भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर की संभावनाएं तलाश रहा है ताकि दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढावा दिया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  जापान-जर्मनी को पीछे छोड़ भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: HSBC

भारत में मेक्सिको की राजदूत मेल्बा परिया ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा,‘ हम एफटीए जैसे किसी समझौते पर काम कर रहे हैं। जापान के साथ एफटीए हमारा पहला था। हम भारत के साथ एफटीए को लेकर उत्साहित हैं।’ वे यहां तीसरे दूतावास कार्यायल का उद्घाटन करने आई थीं। रामकुमार वरदराजन को यहां मेक्सिको का मानद महावाणिज्य दूत नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ISIS का नया फलसफा – 'इस्लाम नहीं है शांतिप्रिय धर्म’ , कहा ‘जीसस हैं अल्लाह के गुलाम, इसिलिए मारते हैं हम’