दिल्ली में एक और ‘आप’ विधायक पर महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

0

दक्षिणी दिल्ली : देवली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक व दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य प्रकाश जारवाल के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़, गालीगलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच के बाद विधायक को पूछताछ के लिए बुलाने की बात कही है।

1दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला संगम विहार के एल-ब्लॉक की रहने वाली है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि दो जून को वह ब्लॉक में पानी न आने की शिकायत लेकर ग्रेटर कैलाश स्थित दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर गई थी। वहां मौजूद प्रकाश जारवाल के समर्थकों ने उससे बदसुलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। मामला बढ़ता देख कुछ देर के बाद खुद विधायक भी वहां आ गए। विधायक ने उससे छेड़छाड़ व धक्कामुक्की शुरू कर दी।

इसे भी पढ़िए :  रेयान इंटरनेशनल स्कूल : प्रद्युम्न के माता-पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, SC में देंगे अर्ज़ी

पुलिस महिला के आरोपों की पड़ताल कर रही है। अधिकारी का कहना है कि महिला के आरोप सही पाए जाते हैं तो विधायक को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि घटना वाले दिन विधायक वहां मौजूद थे या नहीं। इसके लिए पुलिस जल बोर्ड के दफ्तर के आसपास व बीआरटी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटा रही है। 1महिला ने बताया कि वर्ष 2012 में पब्लिक ग्रीवांस सेल से उसने अपने लिए टैंकर लगवाया था। हर सप्ताह उसे टैंकर से पानी मिलता था, लेकिन पिछले तीन माह से उसे पानी देना बंद कर दिया गया।जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : देवली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक व दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य प्रकाश जारवाल के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़, गालीगलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने मार गिराया 1 आतंकी

महिला की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच के बाद विधायक को पूछताछ के लिए बुलाने की बात कही है। 1दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला संगम विहार के एल-ब्लॉक की रहने वाली है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि दो जून को वह ब्लॉक में पानी न आने की शिकायत लेकर ग्रेटर कैलाश स्थित दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर गई थी। वहां मौजूद प्रकाश जारवाल के समर्थकों ने उससे बदसुलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। मामला बढ़ता देख कुछ देर के बाद खुद विधायक भी वहां आ गए। विधायक ने उससे छेड़छाड़ व धक्कामुक्की शुरू कर दी। पुलिस महिला के आरोपों की पड़ताल कर रही है। अधिकारी का कहना है कि महिला के आरोप सही पाए जाते हैं तो विधायक को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि घटना वाले दिन विधायक वहां मौजूद थे या नहीं। इसके लिए पुलिस जल बोर्ड के दफ्तर के आसपास व बीआरटी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटा रही है। 1महिला ने बताया कि वर्ष 2012 में पब्लिक ग्रीवांस सेल से उसने अपने लिए टैंकर लगवाया था। हर सप्ताह उसे टैंकर से पानी मिलता था, लेकिन पिछले तीन माह से उसे पानी देना बंद कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने फटा कुर्ता दिखाकर पीएम पर कसा था तंज, बीजेपी कार्यकर्ता ने नया कुर्ता भेजकर दिया जवाब