राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश, कांग्रेस करेगी समर्थन

0

आम नागरिकों और सरकार के लिए भी फायदेमंद माना जाने वाला गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) बिल आज राज्यसभा में पेश हो गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे सदन के सामने रखा। जेटली ने जीएसटी को बीते एक दशक का सबसे महत्वपूर्ण कर सुधार करार दिया।

जेटली ने बताया कि जीएसटी से भारत एक समान मार्केट में बदल जाएगा। जेटली ने यह भी कहा कि राज्यसभा ने जीएसटी बिल को सिलेक्ट कमेटी को सौंपा था। जेटली ने कहा कि ज्यादातर दलों में इस बिल को लेकर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि इससे देश में बड़ा बदलाव आएगा। जेटली ने कहा कि वे सभी पार्टियों के आभारी हैं। इतना ही नहीं जेटली ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजद का भी शुक्रिया अदा किया।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करे पाकिस्तान: जॉन केरी

जानिए जेटली ने राज्यसभा में जीएसटी बिल को लेकर क्या-क्या कहा…

  1. ये अभी तक का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है।
  2. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम जीएसटी में मदद कर रहे हैं।
  3. अरुण जेटली ने गुलाम नबी आजाद का शुक्रिया अदा किया।
  4. जेटली ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों का आभारी हूं।
  5. जीएसटी से बड़ा बदलाव आएगा।
  6. जीएसटी पर ज्‍यादातर दलों में आम सहमति है।
  7. भारत का बाजार अब एक समान हो जाएगा।
  8. जीएसटी से स्‍टेट का फायदा होगा और रेवेन्‍यू बढ़ेगा।
  9. जीएसटी से आम लोगों को फायदा होगा।
  10. इसके प्रभावी होने से कुछ सामान सस्‍ते हो जाएंगे।
इसे भी पढ़िए :  मंदिर में नहीं घुसने दिया तो 250 दलित परिवारों ने लिया मुसलमान बनने का फैसला

दूसरी तरफ तमिलनाडु की सीएम जयललिता की पार्टी AIADMK ने जीएसटी बिल में 6 संशोधन करने का प्रस्ताव देने का फैसला किया है।

गुलाम नबी ने कहा- सरकार की मदद करेंगे

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजान ने कहा कि वे जीएसटी पर सरकार की मदद करेंगे। आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी और नेताओं ने जो संशोधन सुझाए थे, उसे बिल में शामिल कर लिया गया है। इसलिए अब वे इसका समर्थन करेंगे।

चिदंबरम ने कहा- ‘स्वागत करते हैं’

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में जीएसटी बिल पर अपना पक्ष रख रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि वे इस बिल का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में बिल को लेकर सरकार के रुख में बदलाव आया है। इसलिए कांग्रेस इस बिल का स्वागत करती है।

इसे भी पढ़िए :  'गरीबी हटाओ' को टक्कर देने के लिए नया नारा देंगे PM मोदी

सरकार को उम्मीद है कि विपक्षी भी इस बिल को पास करने पर सहमति दे देंगे। जीएसटी लागू होने पर पूरे देश में एक टैक्स नियम लागू हो जाएगा।

फिलहाल लोगों को 30 से 35 प्रतिशत तक टैक्स भरना पड़ता है। लेकिन जीएसटी लागू हो जाने से लोगों को लगभग इसका आधा यानी 17 से 18 फीसदी तक ही टैक्स देना पड़ेगा। जीएसटी लागू हो जाने से एक्साइज टैक्स, सर्विस टैक्स, वैट, सेल्स टैक्स, एंटरटेनमेंट टैक्स और लग्जरी टैक्स खत्म हो जाएगा।