कश्मीर हिंसा पर बेपरवाह है केंद्र और महबूबा- उमर अब्दुल्ला

0
उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार पर कश्मीर में चल रही अशांति से बेपरवाह होने का आरोप लगाया है। उमर ने ट्वीट किया, ‘‘कल (मंगलवार) रात दो और प्रदर्शकारियों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती) अब भी ऐसे व्यवहार करना चाहती हैं कि जैसे यह कोई आम सी बात हो, लेकिन केंद्र सरकार बेपरवाह क्यों है?’’

आपको बता दे कि पुलवामा जिले के लेथपुरा में मंगलवार रात प्रदर्शनकारियों ने जब एक सरकारी अधिकारी की गाड़ी को जलाने की कोशिश की तो उसके सुरक्षा अधिकारी ने गोली चला दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

इसे भी पढ़िए :  दोषी नेताओं पर लगे आजीवन प्रतिबंध, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और चुनाव आयोग से मांगा जवाब

हाल में उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी-भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत को लेकर अब भी भ्रम की स्थिति है, जबकि जनता अभी भी इसका खामियाजा उठा रही है। गौरतलब है कि कश्मीर में अब भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है, इस हिंसा में अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है और अनगिनत घायल हैं।

इसे भी पढ़िए :  गैस लीक मामले में NGT ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस