नेशनल कांफ्रेंस के नेता व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार पर कश्मीर में चल रही अशांति से बेपरवाह होने का आरोप लगाया है। उमर ने ट्वीट किया, ‘‘कल (मंगलवार) रात दो और प्रदर्शकारियों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती) अब भी ऐसे व्यवहार करना चाहती हैं कि जैसे यह कोई आम सी बात हो, लेकिन केंद्र सरकार बेपरवाह क्यों है?’’
Two more protestors killed last night. The CM still wants to behave as though it's business as usual but why is the centre oblivious?
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) August 3, 2016
आपको बता दे कि पुलवामा जिले के लेथपुरा में मंगलवार रात प्रदर्शनकारियों ने जब एक सरकारी अधिकारी की गाड़ी को जलाने की कोशिश की तो उसके सुरक्षा अधिकारी ने गोली चला दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
हाल में उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी-भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत को लेकर अब भी भ्रम की स्थिति है, जबकि जनता अभी भी इसका खामियाजा उठा रही है। गौरतलब है कि कश्मीर में अब भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है, इस हिंसा में अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है और अनगिनत घायल हैं।