पीओके की परवाह करे पाकिस्तान- वेंकैया नायडू

0
फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करते हुए पाकिस्तानी संसद द्वारा एक प्रस्ताव पारित किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने पाक के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि उसे पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की चिंता करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  ‘पाकिस्तानी उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट में शामिल’

नायडू ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि भारतीय मुद्दों में दखल देकर चतुर बनने की कोशिश करने के बजाय पाकिस्तान को अपने भीतर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर अधिक चिंतित होना चाहिए। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जिक्र करके उन्होंने वहां हाल में हुए चुनावों के दौरान हुए प्रदर्शनों की ओर इशारा किया।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध हुआ तो पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा चीन!