यूपी के इस कद्दावर नेता का दावा, देश का प्रधानमंत्री बना दो हफ्ते भर में दोनों कश्‍मीर को एक कर दूंगा

0
कश्मीर

कश्मीर मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी सरकार के मंत्री ने दावा किया है कि, अगर उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया तो हफ्ते भर में वो दोनों कश्मीर को एक कर देंगे। ये नेता हैं आपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले आजम खान।

रामपुर जिले के स्‍वार में आयोजित रैली में बोलते हुए उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जाकर मुल्‍क के सम्मान को चोट पहुंचाई है। बॉर्डर पर जवानों का खून बह रहा है और हमारे पीएम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मां के पैर छू रहे हैं। बीजेपी के नेता कहते हैं कि अगर आजम खां के परिवार वाले बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले जाते तो आज वह वहां के प्रधानमंत्री बने होते।’ आजम ने आरोप लगाया कि संघ मुख्यालय के इशारे पर मीडिया उनका चरित्र हनन कर रहा है। उन्‍होंने धमकी भरे लहजे में कहा- ”ऐसे हमले सियासतदानों तक तो बर्दाश्त हो सकते है, लेकिन इमाम और धर्मगुरुओं पर हमले किए गए तो आर-पार की लड़ाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा।” उन्होंने कहा- ”दो दिन पहले ही विधानसभा में जौहर विश्वविद्यालय के संशोधन बिल को बिना हिन्दू-मुस्लिम की बहस कराए पास तो करा लाए। इसके एवज में भाजपा और संघ के मुख्यालय से इशारा होते ही ऐसी घिनौनी साजिशें हुई कि हमारे धर्मगुरुओं पर एक अखबार के जरिये अय्याशी के कारोबार के नाम पर उनका चरित्र हनन किया जाने लगा।”

इसे भी पढ़िए :  मंच पर मुलायम भूलें जयाप्रदा का नाम,पढ़िए आजम ने कैसे दिलाया याद

वहीं, मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे केन्‍द्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने पाकिस्‍तान पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान पूरी दुनिया में बेनकाब हो चुका है, अब उसे तौबा कर लेनी चाहिए। नकवी के मुताबिक, ”पाकिस्‍तान आतंकवाद का सबसे बड़ा अड्डा है, वह दुनिया के सामने एक आतंकवादी देश बन गया है।” उन्होंने कहा कि कश्मीर में माहौल ठीक है। नकवी ने कहा कि कश्मीर में मुट्ठी भर गुंडों के जरिए विकास के रास्ते में रोड़े अटकाने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर पर नेगेटिव रिपोर्टिंग से परेशान पीएम मोदी के चार सीनियर मंत्रियों की पत्रकारों से हुई गुप्त मीटिंग