मेघालय सेक्स रैकेट में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की जांच में जुटी पुलिस के सामने कई ऐसी बातें आ चुकी हैं जिनके बिनाह पर पुलिस को शक है कि जरूर इस सेक्स रैकेट में बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। मेघालय के गृहमंत्री एचडीआर लिंगहोह के परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक गेस्ट हाउस ‘मर्विलिन इन’ की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों को शक है कि यहां एक सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसमें कई प्रभावी और सफेदपोश लोग शामिल हो सकते हैं।
‘मर्विलिन इन’ नाम के इस गेस्ट हाउस को लिंगदोह का बेटा चलाता है। तीन हफ्ते की तलाशी के बाद जनवरी 6 को निर्दलीय विधायक किटबोक डोरफांग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 16 दिसंबर को एक नाबालिग द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि उसे शिलॉन्ग स्थित रिलबॉन्ग पॉश कॉलोनी के एक गेस्ट हाउस में ले जाया जाता था जहां उसे कई कस्टमर्स को खुश करना पड़ता था।
लड़की ने आरोप लगाए हैं कि डोरफांग ने दो बार उसके साथ बलात्कार किया। एक बार बलात्कार शहर के मोतीनगर इलाके के एक गेस्ट हाउस में और दूसरा यहां से 12 किमी दूर उमियाम में किया गया। मर्विलन इन नाथिनल अॉसबर्ट रमबाई का है, जो लिंगदोह का बेटा है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आया