कश्मीर घाटी में लगभग दो महीने से चल रहे हिंसा और तनाव की स्थिति के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। महबूबा ने कश्मीर में शांति की कोशिशों के लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने माहौल बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान और अलगाववादियों को जमकर कोसा। मोदी से चर्चा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “नरेंद्र मोदी चाहेंगे तो कश्मीर में ख़ून ख़राबा रुक जाएगा। उनके साथ भारत की सभी सियासी पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट हैं। सभी चाहते हैं कि कश्मीर में शांति बहाल हो।”
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के पास दो तिहाई बहुमत है। अगर उनके रहते कश्मीर में कुछ नहीं होता तो कभी कुछ नहीं होगा। महबूबा मुफ़्ती ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा, “पाकिस्तान अगर वाकई कश्मीर के युवाओं के लिए फ़िक्रमंद है तो वो उन्हें पत्थर फेंकने के लिए, सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए उकसाना बंद करे।”
महबूबा ने कहा कि पाकिस्तान यदि कश्मीर में शांति चाहता है तो अब पहल करने की उसकी बारी है। पिछले दिनों में यहां के हालात इतने खराब रहे। उन्हें ठीक करने की जगह पाकिस्तान ने लोगों को उकसाने का काम किया। हालात ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री वहां गए, फिर गृहमंत्री भी सार्क सम्मेलन गए। उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तो पाकिस्तान गए अब तो पाक को आना पड़ेगा।”