BJP ज्वाइन करने पर एन.डी.तिवारी के भतीजे की चुटकी, ‘मानसिक हालत ठीक नहीं, पता नहीं चला होगा…’

0
तिवारी

बुधवार को कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले 90 साल के एन.डी.तिवारी ने उत्तराखंड कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। ये अपने बेटे रोहित शेखर के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। एनडी और उनके बेटे रोहित शेखर ने नई दिल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। हालांकि, तिवारी के भतीजे का कहना है कि उन्हें गुमराह किया गया है। उन्हें पता भी नहीं होगा कि वे भाजपा में शामिल हो गए हैं।

एनडी तिवारी के भतीजे मनीष तिवारी ने एएनआई से कहा, ‘उनकी (एनडी तिवारी) उम्र का तकाजा है। आप रिपोर्ट्स देख सकते हैं, उनकी शारीरिक और मानसिक हालात सही नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें नहीं पता होगा कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली है। उनसे कमरे में अकेले में पूछिए, आपको जवाब मिल जाएगा। मैं हैरान हूं, मुझे लगता है कि उन्हें भाजपा ज्वाइन करने को लेकर गुमराह किया है। उन्हें गुमराह उन लोगों ने किया है, जिनके निहित स्वार्थ हैं।’ वहीं एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने कहा कि क्या आपने देखा कि कांग्रेस में मेरे पिता को सम्मान दिया गया? उन्हें बिल्कुल भुला दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  रेल हादसे से गुस्साए रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा: या तो कदम उठाएं या जिम्मेदारी छोड़ दें

इतना ही नहीं एनडी तिवारी के भतीजे मनीष तिवारी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह तिवारी परिवार के सदस्यों के लिए हैरान करने वाला कदम है। हम लोग यह सोच भी नहीं सकते कि तिवारी जी ऐसा कदम उठाएंगे, क्योंकि हम स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हम लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है। जिन लोगों के हित जुड़े हुए थे, उन्होंने यह करवाया है। वे राजनीतिक फायदा चाह रहे थे।’

बड़ी बात ये है कि जब एनडी तिवारी ने भाजपा की सदस्यता हासिल की तो उनके साथ पत्‍नी उज्‍जवला तिवारी और बेटा रोहित शेखर भी थे। एनडी तिवारी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड, दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। चुनावों से ऐन पहले उनका भाजपा में शामिल होने कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन जिस तरह उनका परिवार ही उनके इस कदम को सही नहीं ठहरा रहा है ऐसे में मुमकिन ये भी है कि हो सकता है कि एन.जी.तिवारी का बीजेपी में जाना, बीजेपी के लिए ही नुकसान का कदम साबित हो जाए।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले के पीछे के लोगों को भुगतना होगा परिणाम: जेटली