आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कहना है कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी की जीत के लिए वो अखिलेश की तरफ से चुनाव प्रचार का हिस्सा बनेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाभ झा के आरजेडी में शामिल होने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह यूपी चुनावों में पूरा प्रयास करेंगे कि भगवा ताकतों की हार हो।
बड़ी बड़ी बातों को बेधड़क बोलने वाले लालू ने आगे कहा कि ”यूपी चुनाव सिर्फ एक राज्य का चुनाव नहीं, पूरे देश का चुनाव है। यूपी में बीजेपी की हार तय करने के बाद हम 2019 मं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवा पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। मैं समाजवादी ताकतों की जीत पक्की करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए प्रचार करूंगा।” लालू ने कहा कि वह सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य में समाजवादी ताकतों की जीत के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर काम करने के लिए बात करेंगे।
इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार का ऐलान करने वाले लालू ने विपक्ष के कुछ और नेताओं को भी साथ लाने का भरोसा दिया। लालू ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ पटना में जल्द होने वाली रैली के लिए वह मुलायम सिंह यादव, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीआई तथा सीपीआई-एम के बड़े नेताओं को आमंत्रित करेंगे। नोटबंदी के खिलाफ लालू खासे मुखर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद से असंगठित क्षेत्र के 40,000 से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसकी जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि बीजेपी है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – लालू के भाषण की कुछ और खास बातें