उत्तरप्रदेश चुनाव 2017 : लालू ने कहा यूपी में समाजवादी लहराएगी परचम, बीजेपी को उखाड़ फेेंकेंगे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

लालू ने अखिलेश की तरफ से प्रचार का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन स्थिति अभी पूरी तरह से साफ नहीं है। लालू का प्रचार मुलायम के हिसाब से होगा। दरअसल मुलायम सिंह यादव ने अभी तक रुख साफ नहीं किया है, पार्टी किन संयोजनों के साथ चुनाव में जाएगी, इस पर फैसला नहीं हुआ है। अगर मुलायम अलग चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो लालू किसके लिए प्रचार करेंगे, ये भविष्‍य के गर्भ में है।

इसे भी पढ़िए :  जल्लीकट्टू मामले में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश पर तमिल वासियों ने बीजेपी नेता को ऐसे दिया करारा जवाब

सोमवार को जब चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी और ‘साइकिल’ चुनाव चिन्‍ह अखिलेश यादव को सौंपा था तो लालू ने उनकी सरकार बननी तय बताई थी। उन्‍होंने ट्वीट किया था, ”ये यूपी नहीं देश का चुनाव है। अब यूपी में फासीवादी व फ़िरकापरस्त ताकतों की हार पूर्णतः निश्चित। बधाई। समाजवादी पार्टी एकजुट, सब पहले जैसा। अखिलेश के नेतृत्व में विकासशील, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष एवं न्यायप्रिय सरकार बननी तय।सब एकजुट है। हमसब मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों को हरायेंगे। नेताजी की बनाई हुई पार्टी है। नेताजी अपना आशीर्वाद अखिलेश को देंगे। भाजपाई हाथ मलते रह गए।”

इसे भी पढ़िए :  एक घंटे इंताजर कराने के बाद भी शिवपाल से नहीं मिले अखिलेश

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse